मासूमो की सेवा करके कुशल क्षेम पूछी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-MAR-2020
||अजमेर|| मोंटूज वर्क आउट टीम व लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा
रोड साइड और कच्ची बस्ती के बच्चों को बिस्कुट के पैकेट व टॉफ़ीया आदि भेंट की गई
कार्यक्रम संयोजक क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि इन दिनों लोक डाउन के कारण बच्चो को खाद्य सामग्री नही मिल पा रही है इसलिये यह सेवा लायनेड मोंटू कर्णावट, नीता कांकरिया रितु मोतिरामानी,नीतू डोसी आदि के सहयोग से एक मीटर की दूरी रखकर व चेहरे पर फेसमास्क बांधकर घर घर जाकर बच्चो के लिए सेवा दी
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment