जनता रसोई के माध्यम से 900 व्यक्तियों फ़ूड पैकेट्स का वितरण सेवा हेतु विभिन्न भामाशाह आये आगे
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS||26-MAR-2020
||अजमेर|| जनता रसोई जोकि अजमेर शहर के विभिन्न भामाशाहों व सामाजिक संगठनों के माध्यम से वैशाली नगर में संचालित है के माध्यम से अजमेर शहर के पार्षदगण के जरिये अजमेर के अलग अलग स्थानों पर जाकर कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये के उद्देश्य से विगत दो दिन से कार्यरत हैं संयोजक नगर निगम के पार्षद चंद्रेश सांखला ने बताया कि विभिन्न पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ताओं की अपने अपने क्षेत्र में डिमांड के हिसाब से सेवा दी जा रही है
लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि प्रशासन की अनुमति से व भामाशाहों के माध्यम से खाद्य सामग्री एकत्रित कर पार्षद चंद्रेश सांखला टीम द्वारा शुद्ध सात्विक भोजन बनाकर पैकेट्स के माध्यम से यह सेवा दी जा रही है
पार्षद नीरज जैन के अथक प्रयासों से यह सेवा सभी वार्ड पार्षद तक पहुचाई जा रही हैं
आज इस रसोई का विद्यायक वासुदेव देवनानी व अजमेर शहर के मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने अवलोकन किया व पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया
पार्षद महेंद्र जैन मित्तल सब्जी बाजार जाकर प्रतिदिन आवश्यकतानुसार सब्जी लाकर दे रहे हैं आटा व खाद्य तेल की व्यवस्था समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व दिगम्बर जैन महिला महासमिती द्वारा की जा रही है
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई
Comments
Post a Comment