देश मे अमन व शांति के लिए साइकल यात्रा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-MAR-2020
|| अजमेर || वाशिम महाराष्ट्र से वाघा बोर्डेर के लिए एक मार्च को निकले नारायण व्यास कुल 1800 किमी साइकल का सफ़र पांच राज्यो मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब , हिमाचल से गुजरते हुए 10 दिन में पूरा करेंगे । अजमेर साइक्लिंग कम्यूनिटी के सूत्रधार ललित नागरानी ने बताया कि नारायण व्यास ने यात्रा का उद्देश्य देश मे अमन चैन व शांति के लिए संदेश देना है । साथ ही नियमित साईकल चला कर आमजन को स्वस्थ्य रहने के लिए जागरूक करना है ।  श्री व्यास का अजमेर पहुंचने पर  साइक्लिंग टीम के सदस्य, समाज सेवी सुश्री बिमला नागरानी , लायन राजेंद्र गांधी , विनोद नागरानी ,दीपक परचानी, भूपेन्द्र साहू , नितिन जैन,कपिल महेश्वरी,सिद्धार्थ गोयल ने माला पहना कर स्वागत किया। नारायण व्यास ने बताया कि इंदौर, उज्जैन ( मध्यप्रदेश) कोटा से चलते हुए उनकी आगे की साईकल यात्रा पुष्कर, सालासर,(राजस्थान) हिसार (हरियाणा) भटिंडा, अमृतसर (पंजाब) होते हुए बाघा बार्डर पर 12 मार्च को समाप्त होगी । जहाँ सेनिको से मिलकर देश मे खुशहाली की कामना करेंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी