आओ हम सब मिलकर गौमाताओं की सेवा करे
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिती युवा महिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि आओ हम सब मिलकर वैश्विक महामारी करौना वायरस के प्रकोप के अवसर पर मनुष्य के साथ साथ मूक पशुओं के ऊपर पर आए संकट का डट कर मुकाबला करे व अपने उदार हाथों से सेवा का बीड़ा उठाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला व मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि लोक डाउन की घोषणा के साथ ही संमिति द्वारा जनउपयोगी सेवाकार्य के साथ पशु पक्षियों के प्राणों की रक्षा के कार्य किये जा रहे है इसी कड़ी में नियमित हराचारा गौशालाओं में डलवाया जा रहा है व लगातार तीन दिन से नारेली स्थित गौशाला में गौमाताओं को हराचारा अर्पण किया जा रहा है ।
युवामहिला संभाग मंत्री सोनिका भैंसा ने सेवाकार्य में संमिति सदस्याओ के साथ लायंस क्लब अजमेर आस्था के सहयोग की सराहना की
मधु पाटनी
अध्यक्ष
युवामहिला संभाग अजमेर
Comments
Post a Comment