संभागीय अधिवेशन के लिए रमाकांत बाल्दी संयोजक नियुक्त मुस्कान-2020 सूचना केंद्र में 7 मार्च को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-FEB-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अन्तर्राष्ट्रीय प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग 9 के अधिवेशन के लिए संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी ने क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन रमाकांत बाल्दी को संयोजक मनोनीत किया है । । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायन सदस्यो में प्रेम, सौहार्द, भ्रातृत्व भावना का विकास , वर्तमान गतिविधियों का आंकलन करने, भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए अधिवेशन का आयोजन किया जाता है । जिसके तहत इस वर्ष का संभागीय अधिवेशन आगामी 7 मार्च को *मुस्कान - 2020* संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल की अध्यक्षता में सूचना केंद्र में आयोजित किया जाएगा । मेजबान क्लब के अध्यक्ष लायन बी एन अरोरा ने बताया कि अधिवेशन में आने के लिए कलब्स पदाधिकारी, केबिनेट मेंबर्स, आमंत्रित सदस्यो को निमंत्रण पत्र प्रेषण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है ।  अधिवेशन के मुख्य अतिथि मल्टीपल सेकेट्ररी प्रीतिपाल बीएस बाली, बिलासपुर एवम मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल डॉ डी एस चौधरी, जोधपुर होंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी