मधुमेह एवम थाईराइड जांच शिविर में 214 व्यक्ति लाभान्वित क्षेत्रवासियो को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-FEB-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा श्रद्धा हेल्थ केअर के सहयोग से रविवार को  मधुमेह जांच एवम परामर्श का विशाल शिविर का आयोजन बी के कॉल नगर , अम्बेविहार कॉलोनी स्थित बालकेश्वर मंदिर में किया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत शिविर में निःशुल्क शुगर जांच, रक्तचाप , थाईराइड , फेफड़ो की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में 214 व्यक्तियों ने लाभ उठाया । जिसमे डाइबिटीज़ के  17  नए रोगियों की पहचान कर चिन्हित किये गए । कार्यक्रम संयोजक लायन कैलाश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि सावन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर लायन हरीश शर्मा ने कहा कि  नियमित व्यायाम करने, जंक फूड से दूरी रखते हुए पोष्टिक आहार लेने, तनावमुक्त जीवन जीने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा । स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही शरीर के लिए घातक है । लायंस क्लब की बेटी बचाओ प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने लायंस क्लब के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी उपस्थितजनों को दी । विकास समिति के सचिव ताराचंद भन्साली ने बताया कि इस अवसर पर अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा द्वारा फेफड़ो की क्षमता की जांच की गई एवम उनकी टीम द्वारा सेवाएं प्रदान कर निःशुल्क परामर्श भी दिया गया ।  इस अवसर पर लायन आशीष सारस्वत, लायन अंजली अग्रवाल, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन अनिता शर्मा, मुकुल खत्री, रविन्द्र चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अंतिमा शर्मा ने किया । मंदिर पुजारी अभिषेक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत