मधु पाटनी राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष मनोनीत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-FEB-2020
|| अजमेर || दिगम्बर जैन महासमिती महिला एवम युवामहिला संभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला डोडिया,
राष्ट्रीय प्रमुख श्रीमति वंदना जैन,राजस्थान अंचल की अध्यक्ष श्रीमति शालिनी बाकलीवाल व महामंत्री श्रीमती डिम्पल गदिया ने राजस्थान अंचल की युवामहिला प्रकोष्ठ एवम युवामहिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष मधु पाटनी को महिला महासंमिति का राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष मनोनीत किया है
संमिति संरक्षक निर्मला पांड्या ने बताया कि संमिति द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय स्नेहमिलन समारोह में मधु पाटनी का सम्मान करते हुवे इस महत्वपूर्ण पद आसीन किया गया
इस अवसर पर अजमेर,जयपुर
नसीराबाद, किशनगढ़,दूदू,ब्यावर सहित अन्य संभाग की तीन सौ पचास से अधिक सदस्याएं मौजूद रही
निर्मला पांड्या
संरक्षक
महिला महासमिती
Comments
Post a Comment