माता पिता का आशीर्वाद ही हमे कामयाबी दिलाते है - लखोटिया माता पिता सम्मान समारोह आयोजित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-FEB-2020
|| अजमेर || माता पिता के चरणों मे ही चारो धाम है । उनके आशीर्वाद स्वरूप ही हम कामयाबी के शिखर पर पहुंच पाते है । इसलिए हम सभी को हर परिस्थिति एवम माहौल में उनका आदर करना चाहिए । उक्त उद्धार अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आयोजित माता पिता सम्मान समारोह में बोल रहे थे । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सदस्यो के माता पिता का आदर करने एवम उनके प्रति सम्मान करते हुए उनके लिए एक समारोह पड़ाव स्थित बलदेव बद्रीप्रसाद धर्मशाला में आयोजित किया गया । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने क्लब गतिविधियों एवम सेवा कार्यो से अवगत कराया ।
सम्मान समारोह में पधारे चिरंजीलाल जादम ने माता पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने का ये नजरिया अलग ही बताया । इससे बड़ो के प्रति आदर करने की भारतीय संस्कृति उजागर होती है । इस अवसर पर लायन राजेन्द्र जैन, लायन आभा गाँधी, लायन , लायन मधु लखोटिया, लायन त्रिलोक शशि गोयल, लायन राजेश प्रियंका जादम , लायन सुरेंद्र जैन, लायन कैलाश अंजली अग्रवाल, लायन लायन अशौक मधुबाला गुप्ता, सहित अन्य उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment