लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व केंसर दिवस के अवसर पर रैली 4 को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-FEB-2020
|| अजमेर ||लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व केंसर दिवस के अवसर पर केंसर के खतरों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए 4 फ़रवरी को रैली का आयोजन किया जाएगा । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत मंगलवार को प्रातः 10.15 बजे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक मे रैली निकाली जाएगी । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि रैली को जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन सीमा शर्मा ने बताया कि रैली में विद्यालय के छात्र, स्काउट व एनसीसी के छात्र भाग लेंगे एवम इस बीमारी के खतरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने, बीड़ी, सिगरेट, शराब, तम्बाकू आदि के सेवन नही करने के लिए समझाया जाएगा । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि रैली क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों, कच्ची बस्तियों में भी जाएगी एवम आमजन को जागरूक करेंगे ।
Comments
Post a Comment