लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व केंसर दिवस के अवसर पर रैली 4 को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-FEB-2020
|| अजमेर ||लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व केंसर दिवस के अवसर पर केंसर के खतरों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए 4 फ़रवरी को रैली का आयोजन किया जाएगा । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत  मंगलवार को प्रातः 10.15 बजे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक मे रैली निकाली जाएगी । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि रैली को जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।  कार्यक्रम संयोजक लायन सीमा शर्मा ने बताया कि रैली में विद्यालय के छात्र, स्काउट व एनसीसी के छात्र भाग लेंगे एवम इस बीमारी के खतरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने, बीड़ी, सिगरेट, शराब, तम्बाकू आदि के सेवन नही करने के लिए समझाया जाएगा । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि रैली क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों, कच्ची बस्तियों में भी जाएगी एवम आमजन को जागरूक करेंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी