लायंस क्लब अजमेर आस्था ने दी सो दिव्यांगजनो को सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-FEB-2020
|| अजेमर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कोटड़ा स्थित अपनाघर मुक बधिर एवम दृस्टिबाधित आवासीय विद्यालय में अध्यनरत 100 दिव्यांगजनो को लायन रोहित अग्रवाल के सौजन्य से एवम लायन घेवरचंद नाहर के संयोजन में मिष्ठान व नमकीन के साथ स्वादिष्ठ भोजन कराया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इस आवासीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चो की क्लब द्वारा समय समय पर सेवा दी जा रही है व इन दिव्यांग बच्चो की आवश्यताओ की पूर्ति के हर संभव प्रयास जारी रहेंगे
अंत मे क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी व क्षेत्रीय लायन सम्पतसिंह जैन ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment