जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध अशक्त आश्रम में सेवा देकर कमाया पुण्य लाभ
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-FEB-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा बसंत पंचमी पर्व पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध अशक्त आश्रम में जीवन यापन करने वाले 35 वृद्ध एवम अशक्तजनो को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से मिष्ठान युक्त अल्पाहार व जन उपयोगी सामग्री में विक्स,आयोडेक्स,दंतकांति टूथपेस्ट,बिस्किट्स,नानकताई,टोस्ट, स्वादिष्ठ नमकीन,गजक के पैकेट्स,फ्रूट्स में केला एपल चीकू नारंगी,चारनपादुकाये,
टोपे,मौजे आदि भेंट की गई
कार्यक्रम संयोजक लायन मधु पाटनी ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 संभाग दस के सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय संग लायन प्रियंका विजयवर्गीय की वैवाहिक वर्षगाँठ इन बुजुर्गो को सेवा देकर मनाई गई । इस अवसर पर सभी बुजुर्गो ने मांगलिक गीत साथ ही देश भक्ति गीत सुनाकर वातावरण को खुशनुमा कर दिया । व प्रसन्न होकर क्लब सदस्यो को आशीर्वाद दिया
सभी लायन साथियो से समय पर आकर सेवाकार्य को सम्पन्न कराने का अनुरोध किया है
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने विजयवर्गीय दंपति को शुभकामनाएं देते हुवे सेवा सहयोगियों को धन्यवाद दिया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment