डॉ मोहम्मद रोशन " नेशनल क्वालिटी सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड 2020 " से सम्मानित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-FEB-2020
|| अजमेर || स्टार टाइम मीडिया माकेंटिंग ग्रुप नई दिल्ली के मेनेजिंग डायरेक्टर सागर सुमन ने बताया कि कम्पनी द्वारा जनवरी 2020 में राजस्थान में यूनानी चिकित्सा पद्धति से स्किन, यौन रोग एवंम रञी व पुरूष गुप्त रोगों की चिकित्सा करने वाले रजिस्टर्ड यूनानी चिकित्सकों का ऑनलाइन सर्वे किया गया। सर्वे के नतिजे के बाद यूनानी चिकित्सालय जेएलएन अस्पताल अजमेर के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन को यूनानी चिकित्सा पद्धति द्वारा स्किन एवं सैक्स रोगों का सफल इलाज करने पर " बेस्ट स्किन एवं सैक्सोलॉजिस्ट यूनानी फिजिशियन ऑफ राजस्थान' के तौर पर चयनित कर " नेशनल क्वालिटी सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड 2020" से 8 फरवरी 2020 को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment