अजमेर के मसूदा थाना क्षेत्र में दोहरे ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2020
|| अजमेर || अजमेर के मसूदा थाना क्षेत्र में दोहरे ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा किया । जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सारणीया गांव में जंगलों में एक महिला और एक बच्चे की लाश पड़ी है जिनका गला काटा गया है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया पुलिस को घटनास्थल पर एक महिला और बच्चे की लाश मिली जिनका गला किसी धारदार हथियार से काटा गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह और उपाधीक्षक  वृत ब्यावर हीरालाल सैनी मौके पर पहुंचे और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पुलिस को घटनास्थल पर मिले कड़ी की पैकिंग से पुलिस ने पास ही मे कड़ी कचोरी वाले बेचने वाले शख्स से कड़ी पैक करने वाले की पहचान करवाई जहां पर हरराज निवासी महेंद्र पुत्र देवी के रूप में युवक की पहचान की गई उसके जरिए मृतका की शिनाख्त कलावती पत्नी महावीर तथा बच्चे की पहचान अमन पुत्र महावीर के रूप में हुई । आरोपी महेंद्र ने दोनों की हत्या करना कबुला । गौरतलब है कि आरोपी महेंद्र खुली जेल में सजा काट रहा था जहां से वह मजदूरी पर जाता था इसी दौरान महेंद्र की मुलाकात कलावती से हुई और वह दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे कलावती का अपने पति महावीर से मदभेद होने से कलावती जयपुर में मजदूरी करके जीवन यापन करने लगी इस वजह से वह अपने प्रेमी महेंद्र पर शादी का दबाव बनाने लगी इधर महेंद्र भी शादी के लिए तैयार नहीं था इसलिए उसने कलावती की हत्या कारित कर दी । इस मामले में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर किया । पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह पुलिस टीम को बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की ।।।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी