551 किमी की साईकल यात्रा कर 11 यात्रियों का दल अजमेर पहुंचा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-FEB-2020
|| अजमेर || अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी दल द्वारा अजमेर से जैसलमेर तक की साईकल यात्रा कर आज पुनः अजमेर पहुंचे । दल के मुखिया ललित नागरानी ने बताया की उनकी सम्पूर्ण यात्रा का मार्ग अजमेर से ब्यावर, बर , सोजत,  पाली,  जोधपुर , देचूँ , पोखरण होते हुए जैसलमेर तनोत तक रहा ।  इस यात्रा को तीन दिनो में 551 कि मी साईकल चलाकर पूरी की गई । प्रवक्ता राजेंद्र गाँधी ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ साथ प्रदूषण बचाव का संदेश देंना है । रैली में जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण के लिए भी जन जन तक पहुँचाने के लिए साईकल चलाई गई । आमजन को इनके प्रति विशेष ध्यान रखने के लिए जागरूक किया ।  प्रथम दिन 251 कि मी की यात्रा जोधपुर तक की गयी , जिसका स्वागत भारतीय रेल्वे के पर्यावरण विभाग द्वारा किया गया । दूसरे दिन 150 कि मी की यात्रा कर डेचु पहुँचे,जहाँ विभिन्न संस्थाओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया । अंतिम दिन 150 कि मी की यात्रा करते हुए जैसैलमेर पहुंची जिसका बी॰एस॰एफ़॰ ४६ रेजीमेंट ने स्वागत किया । तनोत में इस रैली का समापन फ़िट इंडिया - हीट इंडिया भव्य समारोह के साथ हुआ । दल में  ललित नागरानी,सिद्धार्थ गोयल, आलेख डांगी, कपिल माहेश्वरी, नितिन जैन, प्रशांत खेमानी ,लक्ष्य चौधरी,आशीष छाबड़ा , सरीन चतवानी,भरत तुलसानी शामिल थे । अजमेर आगमन पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा दल का माला पहना कर जोर शोर से स्वागत किया गया । इस अवसर पर लायन सुनील शर्मा, लायन आभा गांधी, लायन राजेन्द्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे । 
साईकल यात्रा की  व्यवस्था का संचालन अजमेर विकास प्राधिकरण के पूर्व अधिशाषी अभियंता  एवं वर्तमान में विद्युत विभाग जयपुर के अधिशाषी अभियंता सिविल  नर्सिंग चौधरी ने किया ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी