स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-FEB-2020
|| अजमेर || उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कचहरी रोड़ अजमेर स्थित रेलवे बिसिट में पीड़ित मानव सेवार्थ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 446 यूनिट रक्त अजमेर के जे एल एन हॉस्पिटल,जनाना हॉस्पिटल,मित्तल हॉस्पिटल व क्षेत्रपाल हॉस्पिटल व जयपुर के दुर्लभ जी हॉस्पिटल की टीम ने रक्त एकत्रित किया इसके अलावा आबूरोड 156 व उदयपुर में 204 यूनिट रक्त संग्रहित हुवा
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड कोषाध्यक्ष लायन अनिल कुमार चौरड़िया,संभागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी व लायन शशिकांत वर्मा व लायन सुरेन्द मेहता ने सेवा दी
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment