सेवा प्रकल्प संख्या 201 लायंस क्लब अजमेर आस्था लायनेस्टीक ईयर 2019-20
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JAN-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा सम्भागीय अधिवेशन "अतुल्य 2020" के शुभअवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काँसिल चेयरमैन लायन अरविंद जी चतुर व पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल के करकमलों द्वारा व क्लब के निवर्तमान सचिव लायन घेवरचंद नाहर के सौजन्य से माखूपूरा निवासी विकलांग व्यक्ति जिसके एक हाथ व एक पैर नही है को ट्राई साईकल भेंट की गई
इस अवसर पर 275 से अधिक लायंस सदस्य मौजूद रहे
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव
Comments
Post a Comment