प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा की सदभावना यात्रा पर आस्था के विभिन्न कार्यकलाप सम्पन्न होंगे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JAN-2020
||अजमेर || रविवा दिनाँक 26 जनवरी 2020 को साँय 7.30 बजे लायंस भवन वैशाली नगर अजमेर पर लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के  प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा क्लब की सदभावना यात्रा पर आ रहे हैं ।
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने इस अवसर पर बताया कि  प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा के कर कमलों द्वारा प्रांत को अपना नेतृत्व प्रदान कर चुके अजमेर के पूर्व प्रान्तपालगण, लायंस क्लब अजमेर आस्था की स्थापना करने वाले चार्टर सदस्यो के द्वारा केक कटवाकर उनका सम्मान कराया जाएगा क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि वर्ष 2001 से 2019 तक क्लब के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके पूर्व अध्यक्षगणों का भी सम्मान कराया जाएगा साथ ही इस अवसर पर  पीड़ित एवम जरूरतमन्दों के लिए सेवाकार्य कर राहत प्रदान करवाने के साथ नए सदस्यो को शपथ दिलाई जाएगी
इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपालगण,
प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यगण, अन्य क्लब के पदाधिकारीगण,लायंस क्लब अजमेर के पूर्व अध्यक्षगण,
आमंत्रित अतिथिगण सहित क्लब के सदस्यगण मौजूद रहेंगे
लायन अतुल पाटनी
 संयोजक


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी