नसीराबाद में आज डिग्गी स्थित हाई मास्ट लाइट का उदघाटन कर आमजन को राहत दी गयी ।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JAN-2020
|| अजमेर || नसीराबाद में आज डिग्गी स्थित हाई मास्ट लाइट का उदघाटन कर आमजन को राहत दी गयी । सभी ने मिलकर आमजन की समस्या का समाधान किया । इस अवसर पर छावनी बोर्ड अध्यक्ष महोदय समीर कौशल ,मुख्य अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार नेमा ,छावनी उपाध्यक्ष योगेश सोनी ,एडम कमांडर मेमन,बोर्ड के सभी पार्षद अनिरूद्ध खंडेलवाल, तरन्नुम नवाब अख्तर, अनिता ज्ञान मेहरा,रोहिताश शर्मा,अजय बोहरा,जल एवं विद्युत फोरमैन सतीश जी आदि मौजूद रहै ।।।।
Comments
Post a Comment