कच्ची बस्ती में मिष्टान व टोपे के वितरण से दो सौ लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JAN-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पंचशीलनगर स्थित झलकारीनगर में सरकारी क्वाटर्स रहने वाले मासूम बच्चो,महिलाओं व पुरुष वर्ग के लगभग दो सौ जरूरतमन्दों को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से मिष्ठान का वितरण कर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर मासूम बच्चो को सर्द हवाओं से राहत प्रदान कराने के उद्देश्य से ऊनी टोपे भी पहनाए गए
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव
Comments
Post a Comment