दमन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान अंडर टीम आज होगी रवाना
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-DEC-2019
|| अजमेर || राजस्थान अंडर 17 टीम आज होगी रवाना 3 से 8 जनवरी तक दमन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता छात्र हेतु राजकीय ओसवाल जैन माध्यमिक विद्यालय लाखन कोटडी अजमेर के तत्वावधान में आयोजित चयन ट्रायल संस्कृति विद्यालय के प्रांगण में 25 एवं 26 दिसंबर तक आयोजित हुई 27 से 31 दिसंबर तक चयनित छात्रों काकैंप आयोजित हुआ जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों के 16 खिलाड़ियों का अंतिम चयन हुआ टीम के कप्तान मुकुल चौधरी व उप कप्तान करण सिंह राणावत को बनाया गया, टीम में रवि सारस्वत,अभय पाल, अजय, चंदन बिजारणिया, मुकेश माली, कुंदन कुमावत, उत्कर्ष चतुर्वेदी, सलाउद्दीन, राहुल डारा, प्रबल प्रताप सिंह, अंकित कुमार, जयवर्धन सिंह गहलोत, अमोल चेलानी ,यथार्थ सारस्वत है। खिलाड़ियों को किट वितरण के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि श्री शक्ति सिंह जी रलावता उपाध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ वह विशिष्ठ अतिथि संस्कृति द स्कूल अजमेर के डायरेक्टर श्री मुकेश गोयल रहे टीम के कोच व मैनेजर भीलवाड़ा के राजेंद्र भिरानिया व अजमेर के गजराज सिंह राठौड़ रहेंगे।
Comments
Post a Comment