स्वामी रामचरण के त्रिशताब्दी प्रकाट्य महोत्सव 7 को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-JAN-2020
|| अजमेर || अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आद्याचार्य महाप्रभु स्वामी रामचरण महाराज के त्रिशताब्दी प्राकट्य महोत्सव आगामी 7 फरवरी को हर्षोल्लास एवम उत्साह के साथ मनाया जाएगा । प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि रामस्नेही सम्प्रदाय के अनुयायी भारत के अलावा विश्व के 10 अन्य देशों में फैले हुए है । प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि स्वामी रामचरण महाराज की 300 वी जयंती के अवसर पर प्रातः प्रभात फेरी , दोपहर में महिला मंडल द्वारा भजन, सांयकाल जयंती समारोह आयोजित किये जायेंगे । उल्लेखनीय है कि स्वामी जी ने राम नाम स्मरण को आत्मशुद्धि व लोकउन्नति बताया था । उस दौर में भी पाखंड, भेदभाव, कुरीतियों का विरोध किया । सभी को लोक व जनभाषा में धर्म व निर्गुण भक्ति मार्ग पर आगे बढ़ने का उपदेश दिया ।।
Comments
Post a Comment