सिंधी युवा संगठन द्वारा जरूरतमंद निर्धन कन्या के विवाह में आर्थिक सहयोग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-DEC-2019
|| अजमेर || सिंधी युवा संगठन द्वारा जरूरतमंद निर्धन कन्या के विवाह में आर्थिक सहयोग एवम घर गृहस्थी में काम आने वाली वस्तुएं देकर सहयोग किया । कार्यक्रम संयोजक दीपक रामरखानी ने बताया कि स्वास्तिक नगर फाय सागर रोड निवासी जो कि अत्यंत गरीब परिवार से है , उनके लड़की की शादी होने वाली है , लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने से परेशानी का सामना कर रहे थे । परिजन को शादी के लिए 15400 रुपये नगद, कम्बल, अटेची एवम आवश्यक चीजे प्रदान की गई । सेवा कार्य में कबीर केवलानी, नरेश खेमानी, राजेंद्र जैसवाल, प्रकाश गुप्ता, सूरज सत्यनी, मनोज सोनी, तिलोक बल्लूची, राजा सोनी ,दिलीप सोनी, मोहन, गौरव मरवानी,दीपक कल्याणी ,बंटी अलवानी , नरेश टिकयानी , नवीन पारवानी, नितेश भीम भाई, कुमार लालवानी सोनू खेमानी ,संजय खानवानी, बचानी ट्रेडर्स, जय बच्चानी का सहयोग रहा ।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
Comments
Post a Comment