क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में भाषा शिक्षण राष्ट्रीय सम्मेलन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-DEC-2019
क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में भाषा शिक्षण राष्ट्रीय सम्मेलन
|| अजमेर || क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में भाषा शिक्षण पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 11 दिसंबर 2019 बुधवार से प्रारंभ होगा । सम्मेलन का उद्घाटन प्रातः 11:00 बजे प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र सिंह क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर की अध्यक्षता में किया जाएगा ।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति प्रोफेसर आर पी सिंह,विशिष्ट अतिथि पदम श्री प्रोफेसर चंद्रप्रकाश देवल होंगे । इस कार्यक्रम में अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ केंपस के निदेशक प्रोफेसर रजनीश अरोड़ा,मगध विश्वविद्यालय, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, बोधगया के प्रोफेसर सुनील कुमार, स्नातकोत्तर उर्दू विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जियाउर रहमान सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री राजीव रंजन राय सहित अन्य शिक्षाविद और भाषाविद सम्मिलित होंगे । इस सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों के हिंदी, अंग्रेजी,संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओं के शिक्षक, शिक्षक प्रशिक्षक एवं शोधार्थि अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे । इस कार्यक्रम में भाषा शिक्षण के विभिन्न आयामों सहित राष्ट्रीय शिक्षा नीधि पर संवाद किया जाएगा । इस सम्मेलन के आयोजन सचिव प्रोफेसर राजेश मिश्र रहेगे ।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
Comments
Post a Comment