क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में चल रहे तीन दिवसीय आठवें राष्ट्रीय गणित शिक्षण अधिगम सम्मेलन का शनिवार को समापन हुआ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-DEC-2019
|| अजमेर || क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में चल रहे तीन दिवसीय आठवें राष्ट्रीय गणित शिक्षण अधिगम सम्मेलन का शनिवार को समापन हुआ । इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर गणित के शैक्षणिक मुद्दों पर एक पैनल परिचर्चा हुई। जिसमें डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर रमेश चंद्र शर्मा, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान मैसूर के प्रोफेसर वी एस प्रसाद,क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर के प्रोफेसर पी के चौरसिया व डॉ पतंजलि शर्मा विशेष में विशेषज्ञ के रूप में शामिल रहे । प्रोफेसर शर्मा ने गणित के वैज्ञानिक पहलू से समझाया कि यह एक अज्ञात है और इसे दूर करने के लिए हमें नई चीजें सीखने,भुलने व पुन: सीखने की प्रवृत्ति को अपनाना होगा । समारोह के मुख्य अतिथि एनसीईआरटी नई दिल्ली के गणित शिक्षण अधिनियम के कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया   अंतरराष्ट्रीय स्तर में भारत का गणित में कमजोर प्रदर्शन चिंता का विषय है । अंत में संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र सिंह व मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए डॉक्टर पतंजलि शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत