मुस्लिम कौम की 300 से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-SEP-2025 || अजमेर || *मुस्लिम कॉम की 300 से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित* अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जिला अजमेर के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि आज हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम कौम के होनहार तालिबे ए इल्म विद्यार्थियों को जिन्होंने 10th 12th में 85% या उससे अधिक अंक स्नातक और सनातोउत्तर में या किसी भी डिप्लोमा में 65% प्राप्त किए हो और खेलकूद में जिन्होंने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया हो और जिनकी वर्ष 2024-25 में सरकारी नौकरी लगी हो ऐसे विद्यार्थियों को और कौम के भामाशाहों और समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह देकर आज डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना इकबाल वारसी ने तिलावत ए कुरान से और ख्वाजा मॉडल की विद्यार्थियों ने लब पे आती है दुआ पढ़ कर और रोजाना कायड़ ने गरीब नवाज पर नात शरीफ पेश की जिसको सभी ने सहराया मेहमानों द्वारा ईल्म की शमा रोशन कर प्रोग्राम का आगाज किया किया इसके बाद प्रोग्राम में आए हुए मेहमानों का इस्तकबाल किया गया कार्यक्रम की मेहमान ने खुसूसी अब्दुल कला...