Posts

कालबेलिया बस्ती में दी गई सेवा से 70 बच्चे एवं 25 अन्य लाभान्वित

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-NOV-2024 || अजमेर || आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ की शाखा सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में समाज सेवी लायन राकेश पालीवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से अजमेर के अंचल में बसा गांव नरवर में कालबेलिया बस्ती में जरूरतमंद परिवार के 70 बच्चो एवं 25 अन्य व्यक्तियों को वस्त्र वितरित किए गए क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी हेमराज जी, विभाग कार्यवाह राजेश कलवार, घुमंतू जिला संयोजक भगवान सिंह, संघ चालक सूरज गहलोत माधव शाखा प्रशिक्षक गिरधारी लाल सेन, निशांत हाडा एवं श्रीमती कमलेश ने क्रमबद्ध तरीके से सम्मान के साथ सेवा का वितरण किया। अंत में लायन अतुल पाटनी ने सभी संघ पदाधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।।।।।।

देवउठनी ग्यारस पर सामूहिक तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-NOV-2024 || अजमेर || अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला शाखा जिला अजमेर द्वारा देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर 12 नवंबर मंगलवार को शालिग्राम जी और तुलसी जी का सामूहिकविवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला शाखा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू मित्तल व कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा बिंदल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तुलसी शालिग्राम सामूहिक विवाह महोत्सव के भव्य आयोजन में 20 परिवारों के द्वारा एक साथ तुलसी जी और शालिग्राम जी का विवाह कराया गया । संस्था की संरक्षक श्रीमती अंजना पंसारी व श्रीमती कमलेश मंगल ने बताया कि इस अवसर पर 20 मन्दिरों से आये भगवान शालिग्राम की बैंडबाजों व ढोल धमाकों के साथ निकासी राज राजेश्वर मन्दिर, खाईलेंड मार्केट से निकाली गयी, निकासी बारात गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड, आगरा गेट, होते हुए जनकपूरी, गंज पहुंची जहाँ भव्य महोत्सव में तोरण, पाणिग्रहण संस्कार एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया रास्ते में जगह जगह सालिग्राम जी की सामूहिक बारात का पुष्प वर्षा व शीतल पेयजल आदि वितरण कर स्वागत किया l संस्था की संरक्षक

वकीलों का दिवाली स्नेह मिलन का हुआ आयोजन

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-NOV-2024 || अजमेर || एलपीएल समिति व मदर्स फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन विजयलक्ष्मी पार्क में किया गया।आयोजक एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि एडवोकेट आशीष राजोरिया, एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू, डॉ योगेंद्र ओझा, एडवोकेट मुकेश साहू के नेतृत्व में वकील और शहर के प्रमुख अधिकारियों का दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूर्व महापौर एडवोकेट धर्मेंद्र गहलोत, उपाधीक्षक उत्तर रूद्रप्रकाश शर्मा, उप अधीक्षक यातायात आयुष वशिष्ठ, जिला बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें कालेबलिया डांस, अमन दीक्षा ग्रुप डांस, आकाश विश्वकर्मा का ऊ ला ला गाना सहित राजस्थानी डांस गानों की प्रस्तुति दी गई। जिले के अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम का सहभागी बन लुफ्त उठाया, साथ ही जोधपुर में आयोजित एडवोकेट स्टेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल विजेता टीम को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में जूनियर लॉ ऑफिसर जेल विभाग चंचल तंवर, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी वी डी शर्मा बगरु, वाइस प्रिं

महिला महासमिति के सहयोग से लाडो खुशी खुशी ससुराल जाएगी, सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दिया गया जरूरतमंद महिला की बालिका के विवाह में सहयोग

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-NOV-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की छतरी योजना इकाई के सहयोग से गंज क्षेत्र में रहने वाली महिला श्रीमती दुर्गा जिनके पति वर्षों पूर्व घर छोड़कर चले गए थे की पुत्री मयूरी जिसका विवाह 10 नवंबर को होने जा रहा है के विवाह एवं विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री का सहयोग करा गया। श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि एक ऐसी महिला जिसका पति वर्षों पूर्व घर परिवार में पत्नी एवं नन्हे मुन्ने बच्चों को छोड़कर चला गया ऐसे में महिला ने परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए अपने बच्चों को बड़ा किया जरूरतमंद महिला ने समिति से बेटी के विवाह में सहयोग की अपील की जिसे श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी एवं पार्षद श्रीमती रूबी जैन के मुख्य आथित्य में वैवाहिक कार्य में सहयोग किया गया जिससे विवाह होने जा रही बालिका खुशी खुशी अपने ससुराल जाएगी महिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि छतरी योजना इकाई की पार्षद रूबी जैन, सीमा पांड्या,बीना कासलीवाल

अजमेर के नेता प्रदेश कॉंग्रेस के प्रभारी बनाए गए

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-OCT-2024 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह जी डोटासरा ने आगामी राजस्थान उपचुनाव की 7 विधानसभा को लेकर पार्टी की भावी कार्य योजनाओं एवं रणनीति के क्रियान्वित करने हेतु प्रभारियों को नियुक्त किया है जिसमें अजमेर किशनगढ़ विधायक श्री विकास चौधरी को रामगढ़ (अलवर) प्रभारी तथा चुनाव संचालन हेतु प्रदेश कॉंग्रेस के सेंट्रल कंट्रोल- वार रूम में मीडिया प्रभारी के लिए प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रियदर्शी भटनागर , तथा अजमेर दक्षिण कांग्रेस प्रत्याशी द्रौपदी कोली को दोसा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के अनुभवी वरिष्ठ नेताओं से विस्तृत चर्चा कर आगामी विधानसभा उपचुनाव मै कांग्रेस को सातों सीटों पर विजय प्राप्ति के लिए भावी कार्य योजनाओं ,रणनीति को क्रियान्वित करने हेतु प्रभारियों को नियुक्त किया है। गौरतलब है कि प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रियदर्शी भटनागर गत लोकसभा विधानसभा सहित निरंतर प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य रहते आ रहे हैं।।।।।

दृष्टिहीन बालिकाओं की सेवा करके पुण्य का संचय किया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-OCT-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा गोटा कॉलोनी निवासी भामाशाह महावीर चौधरी के सहयोग से जयपुर रोड स्थित लाडली घर शाखा दो शिवमंदिर माली समाज के पास भोपा का बाड़ा में स्थापित लाड़लीघर आवासीय विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने वाली 32 दृष्टिहीन बालिकाओं को मिष्ठान युक्त स्वादिष्ठ भोजन की सेवा दी गई क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि महावीर चौधरी के सहयोग से कार्यक्रम संयोजक पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन एवम पूर्व सचिव लायन कमल चंद बाफना के संयोजन में सभी आवासीय दृष्टिहीन बालिकाओं को सम्मान के साथ मिष्ठान युक्त भोजन कराया गया इस अवसर पर लाडली घर में महावीर चौधरी, श्रीमती कमला देवी खटोड़, लायन कमल चंद बाफना, लायन पदम चंद जैन आदि मोजूद रहे । अंत में लाडली घर के संस्थापक एवम राष्ट्रीय संत कृष्णानंद जी महाराज ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया ।।।।

संभाग स्तरीय अपना घर मूक बधिर एवम दृष्टिहीन आवासीय विद्यालय में सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-OCT-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था फाई सागर रोड स्थित गोटा कॉलोनी निवासी भामाशाह महावीर चौधरी के सहयोग से कोटडा क्षेत्र में स्थापित अपना घर मूक बधिर एवम दृष्टिबाधित संभाग स्तरीय आवासीय विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने वाले 110 बच्चो की कुशल क्षेम पुछते हुए मिष्ठान युक्त स्वादिष्ठ भोजन की सेवा दी गई क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि महावीर चौधरी के पौत्र प्राही के जन्मदिन के उपलक्ष में कार्यक्रम संयोजक पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन एवम पूर्व सचिव लायन कमल चंद बाफना के संयोजन में सभी आवासीय दिव्यांग बच्चो को सम्मान के साथ मिष्ठान युक्त भोजन कराया गया। इस अवसर पर महावीर चौधरी, सम्पत जैन,सौरभ जैन,शिखी जैन,प्राही जैन आदि मोजूद रहे।।।