Posts

ट्रम्प की टैरिफ नीति और भारत-अमेरिका संबंध: एक संतुलन की कला"** *(विश्लेषणात्मक आलेख - सलमान कुरैशी)

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 2-AUG-2025 **"ट्रम्प की टैरिफ नीति और भारत-अमेरिका संबंध: एक संतुलन की कला"** *(विश्लेषणात्मक आलेख - सलमान कुरैशी)* --- **प्रस्तावना:** जब डोनाल्ड ट्रम्प ने 2016 में "अमेरिका फर्स्ट" का नारा दिया था, तब से ही यह स्पष्ट हो गया था कि वैश्विक व्यापार के मैदान में नए नियम लिखे जाएंगे। आज, उनकी टैरिफ नीतियां भारत जैसे विकासशील देशों के लिए गंभीर चुनौती बनकर उभरी हैं। यह आलेख इसी जटिल समीकरण को समझने का प्रयास करता है। --- ### **टैरिफ युद्ध का इतिहास और वर्तमान** 2018 से ही ट्रम्प प्रशासन ने भारतीय स्टील और एल्युमिनियम पर 25% और 10% का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया था। हाल ही में, इन प्रतिबंधों को और सख्त बनाते हुए अमेरिका ने भारतीय फार्मास्यूटिकल और आईटी सेक्टर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इससे हमारे निर्यात को प्रतिवर्ष लगभग 3.5 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है। ### **भारत की प्रतिक्रिया: रणनीति या आक्रामकता?** भारत ने जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है:...

भोलेनाथ की शरण में आने वाले का कल्याण होता है संत उत्तमराम शास्त्री

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-JULY-2025 || अजमेर || भोलेनाथ की शरण में आने वाले का कल्याण होता है उसके सारे कष्ट मिट जाते हैं। भगवान भोलेनाथ संसार में सबसे दयालु है उनके लिए सभी एक समान है। बड़ा हो या छोटा वाला वे सबका कल्याण करते हैं किसी मैं कोई भेद नहीं रखते। तेजाजी की देवली मंदिर परिसर में शिव महापुराण कथा के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रामस्नेही संप्रदाय के युवा संत उत्तमराम शास्त्री ने कहा कि दक्ष प्रजापित की 27 कन्याओं से चंद्र देव का विवाह हुआ था। दरअसल ये वही 27 कन्याएं है जिन्हें नक्षत्र कहा जाता है। जिसमें से वह सबसे ज्यादा रोहणी को पसंद करते थे। इस वजह से बकी की 26 कन्याओं ने अपने पिता दक्ष से यह बात बताते हुए अपना कष्ट प्रकट किया। यह बात जानकर दक्ष प्रजापति के गुस्से का ठिकाना न रहा और उन्होंने चंद्र देव को श्राप दे डाला। दक्ष प्रजापति ने अपना श्राप वापिस नहीं लिया और जिस कारण चंद्र देव को क्षीण रोग हो गया और उसके कारण 16 कलाएं धीरे-धीरे खत्म होने लगी। देवता ब्रम्हा जी के पास पहुंचे। ब्रम्हा जी ने शिव उपासना की सलाह दी। चन्द्रमा ने प्रभास शत्र में तपस्या की,त...

स्वर्ण पदक विजेता झांसी की इमरोज़ खान अब्बासी भी होगी सम्मानित। 23वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JULY-2025 || अजमेर || 20 जुलाई 2025 रविवार को गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक के पास स्थित लिटिल क्रिकेट एकेडमी के कैंपस में सितंबर माह में होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह तैयारीयो को लेकर दूसरी मीटिंग आयोजित की गई । सोसाइटी के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जिले के उन होनहार विद्यार्थियों को जिन्होंने 10th- 12th में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों और स्नातक वे स्नातोउत्तर वे किसी भी डिप्लोमा में 65% अंक या उससे अधिक प्राप्त किए हो खेलकूद में जिला स्तर पर विजेता वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो जिनकी 2024- 25 में सरकारी नौकरी लगी हो उन सभी विद्यार्थियों को सितंबर माह में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में मोमेंट, प्रमाण पत्र और मेडल देकर आए हुए मेहमानों द्वारा सम्मानित किया जाएगा अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 रखी गई है बैठक में जिले में बनाए गए 40 केंद्रों से आए हुए प्रतिनिधियों से प्रतिभाओं से प्राप्त रजिस्ट्रेशन के संदर्भ में चर्चा की गई उसे ज्ञात हुआ कि अब तक लगभग 100 प्रति...

1064 रक्तवीरो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JULY-2025 || अजमेर || नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं लायंस क्लब अजमेर आस्था के तत्वावधान में पीड़ित मानव सेवार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रेलवे ऑफिसर क्लब अजमेर एवं आबूरोड के साथ उदयपुर में आयोजित किया गया। यूनियन के मंडल सचिव मोहन चेलानी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर आस्था के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय जनाना हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, मित्तल अस्पताल, त्रिवेणी ब्लड बैंक, जयपुर के राजधानी एवं गुरुकुल ब्लड बैंक को 579 यूनिट ग्लोबल अस्पताल आबू रोड को 329 यूनिट ,गीतांजलि उदयपुर को 140 यूनिट सिविल अस्पताल डूंगरपुर को 16 यूनिट रक्त दिया गया यूनियन के सहायक महासचिव जगदीश सिंह और मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि आज प्रातः 8:00 बजे से रेल कर्मचारी और उनके परिवारजन रक्तदान के लिए कतार में पंक्तिबद्ध इंतजार कर रहे थे प्रत्येक रक्तदाता और उनके परिजनों के मध्य 1000 पौधों का वितरण करके क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर का संदेश दिया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए मंडल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने कहा कि यूनियन द्वारा आयोजित रक्त...

प्राकृतिक आपदाओं से बचाव में वृक्षों की भूमिका अहम :- डॉक्टर चौधरी, लायंस क्लब अजमेर आस्था का भव्य वृक्षारोपण उत्सव

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JULY-2025 || अजमेर || विश्व के सबसे बड़े सामाजिक सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आयोजित एक समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर के चौधरी ने सोमवार को यहां कहा है कि बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाना जरूरी है। इससे विश्व पर्यावरण का संतुलन बनेगा एवं प्राकृतिक आपदाओं से राहत मिल सकेगी। मंडल कार्यालय परिसर स्थित जी एल ओ डिस्पेंसरी में लायंस क्लब अजमेर आस्था के तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में डॉक्टर चौधरी ने कहां कि संस्था की यह पहल पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। प्रांतीय सभापति पर्यावरण सुरक्षा लायन शशिकांत वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब्स सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाती आ रही है इसी कड़ी में आज का लायंस आस्था का वृक्षारोपण कार्यक्रम समाज और देश को समर्पित करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह इस अवसर...

बालिकाओं को मिली स्कूल ड्रेस, बैग,बेल्ट , जूते,मोजे के साथ अल्पाहार सामग्री

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JULY-2025 || अजमेर || कमला देवी गीगालाल गोधा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय झिरोता की सभी 95 बालिकाओं को अध्यापक गोपाल लाल जाट ने अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर गणवेश, टाई बेल्ट ,जूते, मोजे का वितरण किया गया साथ ही सभी बच्चो के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस मौके पर 10 स्कूल ड्रेस का सहयोग श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के संरक्षक राकेश पालीवाल के सहयोग से दी गई। 30 नव प्रवेशित बालिकाओं का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।सभी बालिकाओं को दाल, बाटी चूरमा अध्यापक रामकरण घासल की तरफ से खिलाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमराव मल गोधा,लॉयन अतुल पाटनी,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,समाजसेवी राकेश पालीवाल, लक्ष्मणसिंह चौधरी प्रधानाचार्य झिरोता रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पद पर आसीन अतुल पाटनी ने अपने उद्बोधन में बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई कर गांव का नाम रोशन करने की बात कही कार्यक्रम में रामकरण घासल, गोपाल लाल जाट, रूपेंद्र सिंह, नसीर काठात, सूरजकरण बैरवा, गजानंद माहेश्वरी व ग्राम के गणमान...

जरूरतमंद परिवार के बच्चो को नए वस्त्र की सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JULY-2025 || अजमेर || आवशयकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से अजमेर के चंद्रवरदाई नगर के पास बसी कच्ची बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवार के बच्चों को नए वस्त्र की सेवा प्रदान की गई। क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के कर कमलों द्वारा बच्चों को वस्त्र की सेवा दी गईं सभी 25 बच्चे नए वस्त्र पाकर बहुत खुशी जाहिर की उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी वह किसी त्योहार पर मिले उपहार से काम नहीं थी। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए पुण्य के कार्यों की अनुमोदना की।।।।।