Posts

घर घर मंगलाचार कार्यक्रम में धर्म की हो रही है प्रभावना

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2025 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की आनंद नगर ईकाई की सदस्य श्रीमती मंजु ठोलिया के निवास स्थान पर घर-घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास व भक्तिभाव पूर्वक हुआ। समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि सर्वप्रथम जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान एवं वर्तमान शासन नायक एवं चौबीसवें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्जलवन किया गया मंगलाचरण जयंति पाटनी ने किया जैन भजन गायक अंकित जैन ने भगवान महावीर जन्मोत्सव पर भजनो की प्रस्तुति के माध्यम से भक्ति कराई समिति की मंत्री सरला लुहाडिया ने बताया कि माता त्रिशला की भूमिका मैना बडजात्या व राजा सिद्धार्थ की भूमिका मधु काला ने निभाई। महावीर झुले पलना प्यारो लागे वीरो मारो भजन पर मंजु ठोलिया,अंजु गोधा, गरिमा जैन, मनोज ठोलिया, मनीष गोधा ने भक्ति की आज प्रभु जन्म हुआ मन हे मेरा मग्न हुआ भजन पर निष्ठा ठोलिया, सुनिधि ठोलिया ने भक्ति नृत्य किया व बधाई गीत पर समिति सदस्याओं के साथ उपस्थित जैन धर्मावलंबियों ने...

समाजसेवी राकेश पालीवाल ने अपना जन्मदिन सादगी से मनाया, जीवदया के साथ जरूरतमंदो को दी सेवा

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2025 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के सक्रिय सदस्य एवं समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल ने अपने जन्मदिवस को सादगी से मनाते हुए जीवदया के साथ जरूरतमंदो को सेवा दिलवाकर मनाते हुए कई सेवा कार्य सम्पन्न करवाए। क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवं क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल कुमार छाजेड़ के मुख्य आतिथ्य में नागफाणी स्थित आनंद गोपाल गऊ शाला की अशक्त गौमाताओं को गुड के साथ हराचारा की सेवा दी साथ ही इस अवसर पर गऊशाला में फल आदि का वितरण किया साथ ही अजमेर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से 100 से अधिक जरूरतमंद परिवार के बच्चो को नए वस्त्र में पेंट शर्ट टी शर्ट सलवार सूट के साथ खाद्य सामग्री में बिस्किट टाफी आदि का वितरण किया इस अवसर पर दरगाह क्षेत्र, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर मिष्ठान (शुद्ध घी से निर्मित दूध के लड्डू ) का वितरण किया। लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इन सेवा कार्यों से 200 गोवंश के साथ 250 व्यक्ति लाभान्वित हुए। अंत में क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल कुमार छाजेड़ ...

अपना घर वृद्ध एवं अशक्त आश्रम पुष्कर के 44 असहाय आवासीय बुजुर्गों के लिए सेवा दी

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2025 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल एवं लायन रिंकू अग्रवाल के सहयोग से तीर्थ नगरी पुष्कर में स्थापित अपना घर वृद्ध एवं अशक्त आश्रम के 44 आवासीय बुजुर्गों को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवं सात्विक भोजन की सेवा दी गई। क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि लायन निलेश अग्रवाल के पिताश्री स्वर्गीय श्री राम नारायण जी अग्रवाल साहेब की पुण्य तिथि के अवसर पर असहाय बुजुर्ग व्यक्तियों की कुशल क्षेम पूछते हुए भोजन की सेवा दी गई। इस अवसर पर लायन निलेश अग्रवाल लायन रिंकू अग्रवाल एवं परिवारजन ने अपने हाथों से बुजुर्गों को भोजन परोसा।।।।

हिन्द सेवा दल द्वारा 51 प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान किया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-MAR-2025 || अजमेर || हिन्द सेवा दल एवं लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सूचना केन्द्र सभागार में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालीं 51 प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया । प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि अब तक संस्था के पास अजमेर, जयपुर, जोधपुर, भीलवाडा से तीन सौ से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से चयन कर 51 महिलाओं को महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल, राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, विशिष्ट अतिथि कला चौहान, मीना शर्मा थी । कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया । इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें उभरती प्रतिभाओं ने अपनी शैली से दर्शकों का मन मोह लिया । मंच संचालन तरुणा जांगिड़ एवं नीलम सचदेवा ने किया । इस अवसर पर आर के महावर, सोमरत्न आर्य, राजेंद्र गांधी, विजय काकाणी, महेश बिहारी माथुर, निक्की जैन, अ...

जश्ने विलादत हजरत सैय्यदना मौला इमाम हसन संजरी मस्जिद में मनाया गया

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-MAR-2025 || अजमेर || पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम के बड़े नवासे हज़रत सैय्यदना मौला इमाम हसन (अ.स.) का जश्ने विलादत (जन्मदिन) 16 मार्च 15 रमजानुल मुबारक रविवार को शेखा मौहल्ला, पन्नीग्राम चौक स्थित संजरी मस्जिद में मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक अहसान मिर्जा ने बताया कि बाद नमाज अत्र महफिल का आगाज़ हस्बे दस्तूर तिलावते कलामे इलाही से हाफिज सज्जाद मोईनी ने किया सैयद जमीर अली चिश्ती अज्जी मिया एण्ड पार्टी ने शिजरा खानी पेश की । सैयद हुसैन अली, मुनव्वर हुसेन मुनव्वर, आतीफ कादरी, अस्जद रजा, सज्जाद मोईनी, तनवीर आलम, मौहम्मद जोहेब ने नात व मनकबत के नज़राने पेश किये मेहमान मुर्करीर, मौलाना मुर्करम अशरफ ने सरकार हज़रत सैय्यदना मौला इमामे हसन (अ.स.) की सीरते पाक पर खिताब फरमाया सैयद जमीर अली चिश्ती अज्जी मिया एण्ड पार्टी ने सलातो सलाम पेश किया । कार्यक्रम के अन्त में फातहा के बाद मुल्क में अमन चैन, खुशहाली व आपसी भाईचारे व तमाम आलम-ए-इंसानियत के लिये विशेष इज्तेमाई दुआ कि गई। कार्यक्रम में भाग लेने वालों का संस्...

भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAR-2025 || अजमेर || भारत की पहली महिला शिक्षिका एवं महिला शिक्षा के लिए जीवनपर्यंत समर्पित भाव से कार्य करने वाली महान समाज सुधारक 'क्रांतिज्योति' सावित्रीबाई फुले की 128 वीं पुण्यतिथि पर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच द्वारा महात्मा ज्योतिबा सर्किल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुष्पांजलि कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि महान समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले ने उस समय अपने सामने आने वाली चुनौतियां एवं बाधाओ की परवाह नहीं की एवं महिला शिक्षा की अलख जगाई वह सदैव हमारे प्रेरणापुंज रहेगी । इस अवसर पर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की अध्यक्ष सुनीता चौहान ने भारत सरकार से फुले दंपति को भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित करने का आग्रह किया । पुष्पांजलि कार्यक्रम में नगर निगम अजमेर में नेता प्रतिपक्ष डॉ द्रोपदी कोली अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान प्रेमराज सोलंकी ओबीसी विभा...

अजेमर जिला प्रशासन द्वारा 7 वंडर्स को तोड़ने की कार्यवाही पर अजमेर युवा कांग्रेस ने टायर जलाकर किया विरोध

Image
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAR-2025 || अजमेर || आनन फानन में अजेमर जिला प्रशासन द्वारा अजेमर 7 वंडर्स को तोड़ने की कार्यवाही पर अजमेर युवा कांग्रेस ने टायर जला कर विरोध दर्ज किया। मोहित मलहोत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने बताया कि अजेमर जिला प्रशासन द्वारा 7 वंडर को इतनी आनन फानन में तोड़ा जाना समझ से परे हे, प्रशासन द्वारा इतनी तत्परता विकास के किसी भी कार्य में देखने को नहीं मिली, ऐसा प्रतीत होता हे कि 7 वंडर्स के निर्माण से लेकर तोड़ने तक किसी बड़े अधिकारियों पर गाज गिरने की आशंका हे इसलिए मध्य रात्रि में गेट पर तला लगा कर चोरी छुपे 7 वंडर्स को क्रेन व जेसीबी द्वारा तोड़ा जा रहा हे जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के हजारों कार्यक्रता मौके पर पहुंच कर टायर जला व नारे बाजी कर के दोषी अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करते उच्च स्तरीय जांच की मांग की जब 7 वंडर का निर्माण हो रहा था तब NGT कोर्ट की शरण में क्यों नहीं गए, 7 वंडर का निर्माण एक ही दिन में तो पूर्ण नहीं हुआ 7 वंडर को बनने में काफी साल लगे, इन सब से ये प्रतीत होता हे कि इस पूरे खेल में बड़े अधिकारी व नेताओं की मिली भगति की बु ...